#Jind #Kidnappers #CarOverturned
जींद में सफीदों रोड से युवक का अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं की गाड़ी जुलाना बाईपास पर पलट गई। घटना के दौरान पुलिस अपहरण करने वालों का पीछा कर रही थी। गाड़ी के पलटने से अपहृत युवक और अपहरण करने वालों को चोटें आई, जिन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।